Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जयपुर। छोटी काशी जयपुर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी संक्रांति पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और पेंच लड़ाए। भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सुबह जलमहल की पाल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ मिलकर पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किशनपोल बाजार सौंखियों का रास्ता में राजू अग्रवाल मंगोडीवाला के आवास पर पतंग महोत्सव में शिरकत की। राठौड़ ने कहा कि सूर्य उपासना, दान-पुण्य से जुड़ा यह पर्व मकर संक्रांति प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा। राजू अग्रवाल ने बताया कि स्व मोहन दास अग्रवाल जी द्वारा मकर संक्रांति पर इस तरह का आयोजन शुरू किया गया था। अब इस प्रयास को लगातार उनके जाने के बाद भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पतंग महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातें करते हुए कहा कि पतंग महोत्सव में जिस तरह छतों पर हम सभी एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द के साथ पतंगें उड़ा रहे है, उसी तर्ज पर हमें बेहतर समन्वय के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। राजनेताओं को हमेशा राजनीति नहीं करनी चाहिए, राजनीति चुनाव तक सीमित हो, उसके बाद सब को मिलकर जनता के विकास के लिए एकजुटता से प्रयत्नशील रहना चाहिए। राजनीति में प्रेम, व्यवहार और संबंध नहीं जुड़ते, हमें आपस में लड़ने की बजाए जनता के हितों के लिए लड़ना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज सदन की गरिमा गिरती जा रही है, यह चिंता का विषय है। पहले सदन में तर्क संगत बहस होती थी, आवश्यकता होने पर पक्ष-विपक्ष दोनों को सुना जाता था लेकिन आज यह संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। राजनीति में कुछ लोग सुर्खियों में आने के लिए कुछ भी चिल्ला देते है, यह ठीक नहीं है। आपसी समझ के साथ राजनीति करनी चाहिए, अडियल रूख नहीं अपनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक देश, एक चुनाव के पक्ष में है, चुनाव के दौरान राजनीति करो, उसके बाद जनता से किए वादों को पुरा करने के लिए प्रयत्न करने चाहिए। भर्ती मामले में पायलट के बयान पर राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट को युवाओं के नियुक्ति पत्रों को लेकर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नियुक्तियां नहीं मिलने पर पायलट को बोलना चाहिए था, अब समय गुजर चुका है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं के रोजगार के सपने को पुरा करने की दिशा में भाजपा सरकार ने सफल राइजिंग राजस्थान समिट जैसा ऐतिहासिक कार्य किया है। इतना ही नहीं, राजस्थान के पर्यटन, उद्योग, ऊर्जा, खनिन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाए है, इन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्य कर रहे है। राठौड़ ने मूर्तिकार रामावतार द्वारा बनाई गई मूर्तियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जयपुर के खजानों वालों के रास्ते में मूर्तिकार रामावतार जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी की मूर्ति बनाई है, उनकी मूर्ति देखने के बाद दर्शक एक बार तो ठहर जता है। हाथ कौशल के धनी रामावतार जी जीवंत मूर्तियां बनाते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश