Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को जटाशंकर धाम मकर संक्रांति स्नान के लिए निकले दो बाइक सवारों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
थाना मुस्करा में दामूपुरवा गांव निवासी प्रकाश अहिरवार ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा आकाश 19 वर्ष और परिवार का भतीजा रघुवीर 20 वर्ष पुत्र दयाल अहिरवार मोटरसाइकिल से छतरपुर के जटाशंकर धाम मकर संक्रांति स्नान के लिए निकले थे। बसवारी के मौदहा मोड पर बसवारी निवासी देवेंद्र पुत्र पंचम के ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी डायल 112 और एम्बुलेंस 108 की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ मनोज ने आकाश की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसे आनंन-फानन में एम्बुलेंस 108 के पायलट मगन सिंह और एमटी संदीप ने तत्परता दिखाते हुए उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने देखते ही आकाश को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल रघुवीर को सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों में से कोई बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाये थे और शराब के नशे में चूर थे। उक्त घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा