अभनपुर में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दाे युवकाें को कुचला , एक की मौत, दूसरा गंभीर
रायपुर 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर से करीब 20 किमी दूर अभनपुर के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने ओला स्कूटी सवार दाे युवकाें काे कुचल दिया । हादसे में एक युवक की माैके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। अभनपुर पुलिस से मिली
अभनपुर में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दाे युवकाें को कुचला , एक की मौत, दूसरा गंभीर


रायपुर 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर से करीब 20 किमी दूर अभनपुर के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने ओला स्कूटी सवार दाे युवकाें काे कुचल दिया । हादसे में एक युवक की माैके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के कल्पतरू प्लांट के पास अज्ञात वाहन ने बीती रात इलेक्ट्रानिक स्कूटी ओला को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

मृतक की पहचान शुभम जांगड़े पिता संतोष जांगड़े (23) निवासी बोरिया खुर्द के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम रुद्रा प्रताप मारकंडे पिता बद्री मारकंडे उम्र (22) निवासी सिवनी रायपुर के रूप में हुई है। अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल