Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित धर्मनगरी हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार के लिए मंगल कामना की।
स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र को 8 जोन व 21 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व यातायत के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। घाटों पर और मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गयी। सुबह ब्रह्म मुहर्त में शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंशा देवी, चंडी देवी आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन भी किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व का मेला निर्विघ्न संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण बिंदु पर पुलिस तैनात की गई थी। उन्होंने बताया कि शाम गंगा आरती से पूर्व साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला