Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एबूजा, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में रविवार को इस्लामिक आतंकवादियों के हमले में 40 किसान मारे गए हैं। सोमवार को स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना उमरा जुलुम ने कहा कि रविवार को बोको हरम समूह और उसके अलग हुए गुट के चरमपंथियों द्वारा किसानों पर हमला किया गया। इस हमले में 40 किसानों की जान चली गई। उन्होंने नागरिकों से निर्धारित सुरक्षित क्षेत्रों में रहने की अपील की है। जुलुम ने सशस्त्र बलों से हमले की जांच की भी मांग की।
बोर्नो राज्य के गवर्नर ने आगे कहा, “मैं बोर्नो के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस मामले की आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए गहन जांच की जाएगी। मैं इस अवसर का उपयोग सशस्त्र बलों से हमारे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के इस जघन्य कृत्य के अपराधियों का पता लगाने और उनसे निर्णायक रूप से निपटने के लिए करने का आह्वान करता हूं।”
बतादें कि यह हमला उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में बोको हरम द्वारा किए गए हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है। यह समूह इस क्षेत्र में 14 वर्षों से विद्रोह कर रहा है। नाइजीरिया के घरेलू जिहादियों बोको हराम ने पश्चिमी शिक्षा से लड़ने और इस्लामी कानून के अपने कट्टरपंथी संस्करण को लागू करने के लिए 2009 में हथियार उठाए थे। यह संघर्ष, जो अब उग्रवाद के साथ अफ्रीका का सबसे लंबा संघर्ष है, नाइजीरिया के उत्तरी पड़ोसियों तक फैल गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय