Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ-2025 मेले में एक स्थान से एक साथ राेडवेज बस में 50 सीटों की बुकिंग करने पर दो यात्री फ्री सफर कर सकेंगे। महाकुंभ का शुभारंभ होने पर आज से मुरादाबाद से बसों की रवानगी में तेजी आ जाएगी।
रोडवेज की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजवती ने बताया कि शासन के आदेश पर कुंभ मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। एक बस में कुल 52 सीट होती है। 50 यात्री यदि एक साथ सीट बुक कराते हैं, तो उसमें दो यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। एक मिनट के भीतर 50 सीटों की बुकिंग होनी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें और यात्रा में देरी न हो सके। महाकुंभ मेले में 12 जनवरी से बसों की रवानगी शुरू हो गई है। मुरादाबाद परिक्षेत्र से कुल 410 बसें महाकुंभ मेले में जाएंगी। इसके लिए 50 ऑफिशियल कार्मिक, 35 टैक्निकल कार्मिक, 600 चालक और 500 परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल