Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर 13 जनवरी (हि.स.)। रामानुजगंज में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आज साेमवार काे कांग्रेस पार्टी के द्वारा ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित किया। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने और संगठन को मजबूत करने सहित चुनाव के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान चुनाव प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डॉ दिनेश यादव, हरिहर यादव, अजय सोनी अजय गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष मधु गुप्ता प्रतीक सिंह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
रामानुजगंज के नगरीय निकाय चुनाव में नगर के सभी पन्द्रह वार्डों के लिए कांग्रेस के द्वारा वार्ड प्रभारी बनाया गया। जिसमें वार्ड नंबर 1 से डाॅ. दिनेश यादव, वार्ड 2 से अरुण अग्रवाल, वार्ड 3 से मो. सईद आलम, वार्ड 4 से रामजी बर्मन, वार्ड 5 से कृष्णा तिवारी, वार्ड 6 से वीरेंद्र गुप्ता, वार्ड 7 से अजय गुप्ता, वार्ड 8 से विकास दुबे, वार्ड 9 से शंभू गुप्ता, वार्ड 10 से प्रमोद गोस्वामी, वार्ड 11 से दिलीप केशरी, वार्ड 12 से मनोज दुबे, वार्ड 13 से दशरथ ठाकुर, वार्ड 14 से श्याम सुंदर दास एवं वार्ड 15 से उदय गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल