प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के नारायणा गांव में आम लोगों के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व
-जी. किशन रेड्डी के आवास पर भी पोंगल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हुए शामिल नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोहड़ी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के नारायणा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्र
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के नारायणा गांव में आम लोगों के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व


-जी. किशन रेड्डी के आवास पर भी पोंगल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हुए शामिल

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोहड़ी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के नारायणा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। पीएम मोदी बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी और पोंगल के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इन त्योहारों का सांस्कृतिक महत्व बताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, लोहड़ी का सभी लोगों के लिए विशेष महत्व है, विशेषकर उत्तर भारत के लोगों के लिए। यह नवीकरण और आशा का प्रतीक है। इसका संबंध कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी है।

यही नहीं, पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले युवाओं और महिलाओं को भी शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय मंत्री के आवास पर अभिनेता चिरंजीवी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी समारोह में शामिल हुए।

इस समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने लिखा, अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति और पोंगल समारोह में शामिल हुआ। एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। उन्होंने संक्रांति और पोंगल के अवसर पर सभी को खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्ध फसल की शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय