Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मामले को लेकर कुलपति ने मांगी रिपोर्ट, दो कर्मचारियों को निलबिंत व तीन अस्थाई कर्मचारियों की सेवा रोकी
उत्तर पुस्तिकाओं की मुल्यांकन के भी आदेश
रोहतक, 13 जनवरी (हि.स.)। एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर पीजीआई प्रबंधन ने जांच के आदेश दिये है। एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपनी होगी। इसके अलावा पुस्तिकाओं को मुल्यांकन के भी आदेश दिये गए है। इस मामले में पीजीआई ने दो कर्मचारियों को निलबिंत किया गया है, जबकि तीन अस्थाई कर्मचारियों की सेवा पर रोक लगा दी है। मामले को लेकर दिनभर अधिकारियों की बैठकों को दौर चलता रहा और जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।
पेपर पास करवाने के लिए पांच से लाख किया गया था सौदा
पीजीआई में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले में सामने आया है कि आरोपियों ने परीक्षा पास करवाने के लिए तीन लाख से पांच लाख रुपये तक लिये थे। एक परीक्षार्थी ने इस मामले में पीजीआई प्रबंधन को शिकायत दी है और बताया है कि छात्र को परीक्षा में लिखने के लिए ऐसे पेन का प्रयोग किया गया है, जिसकी स्याही सुखाकर साफ की जाए सकें और इसके बाद उत्तर पुस्तिका चोरी से बाहर भेजी गई थी। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने हेयर डायर से स्याही को हटाकर उत्तर पुस्तिका में सही जवाब लिखकर सेंटर में भेजी गई।
जांच कमेटी गठित, रिपोर्ट आने पर होगी कारवाई
पीजीआई में हुए एमबीबीएस घोटाले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है, कमेटी को एक माह के अंदर रिपोर्ट प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपनी होगी। पीजीआई प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया गया, उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर उठाएं सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एमबीबीएस परीक्षा घोटाले को लेकर सरकार पर सवाल उठाएं है और कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को अब पेपर लीक की फैक्टरी बना दिया है और कोई ऐसी परीक्षा नहीं हुई है, जिसका पेपर लीक न हुआ हो। हरियाणा के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ यह भद्दा व कु्रर मजाक है।
-----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल