उरुका के आनंद के बीच दलगांव में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत
दरंग (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। उरुका के जश्न के बीच दलगांव के बूढ़ीगांव में 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मक्सेद अली के रूप में हुई है, जो बिहुदिया गांव का
उरुका के आनंद के बीच दलगांव में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत


दरंग (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। उरुका के जश्न के बीच दलगांव के बूढ़ीगांव में 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मक्सेद अली के रूप में हुई है, जो बिहुदिया गांव का निवासी था। अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

दलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मंगलदै सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश