Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जमीनी विवाद में गोली कांड का मुख्य आरोपी तमंचा संग गिरफ्तार
हमीरपुर,10 जनवरी (हि.स.)। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत होने तथा पिता पुत्र के घायल होने के मुकदमे में पुलिस ने सोमवार की सुबह नरायनपुर गांव के समीप से गोलीकांड के मुख्य आरोपी आलोक पालीवाल को एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा को बरामद कर माननीय न्यायालय भेजा है। इस घटना में पांच लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी घटना वाले दिन हो गई थी। सोमवार को सुबह थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने एसआई सुरेंद्र कुमार व आरक्षी दिलीप कुमार के साथ मिलकर घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा