लोहा कारोबारी के घर में घुसकर डकैती डालने वाला चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
तीन लाख 45 हजार नकद व 47 सफेद धातु के छोटे बड़े सिक्के बरामद गाजियाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। पॉश कॉलोनी कविनगर में स्टील कारोबारी रामदास गुप्ता के घर में करोडों की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे
आरोपी


तीन लाख 45 हजार नकद व 47 सफेद धातु के छोटे बड़े सिक्के बरामद

गाजियाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। पॉश कॉलोनी कविनगर में स्टील कारोबारी रामदास गुप्ता के घर में करोडों की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सिक्के बरामद किये गए हैं।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ए 101 निवासी लोहा व्यापारी के घर में घुसकर चार बदमाश गुप्ता व उनकी पत्नी को कमरे में बन्द करके घर में रखे नकदी व जेवरात (सोने, चांदी व हीरे के ) की डकैती करके ले गए थे।

पुलिस लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरे,सर्विलान्स सैल व मुखबीर की सूचना के आधार तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आज चंदन निवासी मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये रुपए व चाँदी के सिक्के मैंने अपने साथी मेरे हमनाम चन्दन कुमार व ओमप्रकाश के साथ मिलकर कविनगर क्षेत्र में रामदास के घर की रात्रि में लूट की थी। जिसमें से ये माल मेरे हिस्से में आया था । शाम यह पता चल गया था कि लूट में शामिल मेरे अन्य साथी गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ लिए हैं तथा मेरा भी नाम पुलिस को पता चल गया है। मैं पकड़े जाने के डर व लूटे गए रूपयों को जंगल में छुपाने की फिराक में आया था कि पकड़ लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली