Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 13 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने आवास पर लोहड़ी पर्व मनाया। इस दौरान उनके घर पर समर्थकों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और पार्टी के नेताओं का जमावड़ा रहा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। जयराम ठाकुर ने सभी।प्रदेश वासियों को लोहड़ी के साथ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता क्यों पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सजीव कटवाल ,शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, मंडी जिला अध्यक्ष निहाल शर्मा, शिमला जिला अध्यक्ष केशव चौहान, पूर्व महापौर कुसुम सदरेट, सत्या कौंडल, गणेश दत्त, मंडल अध्यक्ष शिवानी और राजीव पंडित समेत शिमला के पार्षद, भारतीय जनता पार्टी एवं विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला