उद्यमोत्सव 2025 को तैयार सीएसजेएमयू, यूपी में मेजबानी करने वाला बना पहला विश्वविद्यालय
-शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम, देश भर से 25 स्टार्टअप चयन कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के स
उद्यमोत्सव 2025 को तैयार सीएसजेएमयू


-शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम, देश भर से 25 स्टार्टअप चयन

कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया जाएगा। सीएसजेएमयू उत्तर प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है जो कि इस कार्यक्रम की मेजबानी प्रदेश में कर रहा हैं। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में देश भर के 25 स्टार्टअप का चयन किया गया हैं।

इस कार्यक्रम को लेकर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना है। इसके साथ ही उन्हें अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए आवश्यक जानकारी और कौशल प्रदान करना है। यह कार्यक्रम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देगा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सिखाते हैं।

उद्यमोत्सव 2025 की मुख्य विशेषताएं

उद्यमोत्सव में लाइव पिच सेशन होंगे, जहां स्टार्टअप्स को निवेशकों के एक चयनित पैनल के सामने अपने कारोबार को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य वित्त पोषण और रणनीतिक साझेदारी हासिल करना होगा। शिखर सम्मेलन में विविध प्रकार के निवेशक भाग लेंगे, जिनमें एन्जेल निवेशक, उद्यम पूंजीपति, कॉर्पोरेट निवेशक और प्रभाव निवेशक शामिल होंगे, जो वित्तपोषण के व्यापक विकल्प प्रदान करेंगे। पिचों को प्रमुख क्षेत्रों जैसे प्रौद्योगिकी, फिनटेक, हेल्थटेक, एडटेक, स्थिरता, कृषि, उपभोक्ता वस्तुओं आदि के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।

कौन कौन होंगे निवेशक

1.सांचीकनेक्ट के फाउंडर डॉ सुनील शेखावत

2.इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के ग्लोबल ईवी एक्सपर्ट कार्तिक गोयल

3.एवॉक इंडिया के फाउंडर प्रवीण कुमार द्विवेदी

4.एनिकर्थ वेंचर्स से आरती गुप्ता

5. वर्ल्ड बिजनेस एंजेल्स इन्वेस्टमेंट फोरम (WABF) के इंटरनेशनल पार्टनर वासु गुप्ता

6. हैदराबाद एंजिल्स के सीईओ रत्नाकर संवेदम

7. वीपी प्रोविंसियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से अतुल सेठ

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह