मुख्यमंत्री साय 14 जनवरी को तातापनी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ 
जिले में 172 करोड़ रुपये से अधिक के 197 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण - भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


रायपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यां के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरापुर रामानुजगंज जिले में 172 करोड़ 83 लाख रुपये के 197 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपये के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 129 करोड़ 68 लाख रुपये के 139 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री साय तातापानी महोत्सव के अवसर पर में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद देंगे एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्याे की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जिले के हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल