Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ ने नियमित तलाशी के दौरान संदिग्ध बर्मीज (म्यांमार) सुपारी से लदा एक ट्रक (एएस- 13 एसी- 5565) को जब्त किया। ट्रक में लगभग दो टन सुपारी छुपाकर नगालैंड से गोलाघाट ले जाया जा रहा था।
ट्रक के गुप्त कक्ष में छिपाई गई सुपारी को बरामद कर ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया। सीआरपीएफ ने मामले की आगे की जांच के लिए ट्रक एवं गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले मेरापानी पुलिस ने इसी प्रकार सुपारी की तस्करी कर रहे एक और ट्रक जब्त किया था। अवैध सुपारी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के चलते तस्कर अब नए तरीकों से तस्करी का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश