Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति और लोहड़ी स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाकचौबंद सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगभग 2000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 400 जिला पुलिस के जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और अन्य जनपदों से आए 1000 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरकी पैड़ी और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्थानों पर अलाव भी जलाए जाएंगे। पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुगम रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। सोमवार रात से ही भारी वाहनों की हरिद्वार शहर में नो एंट्री होगी। शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।
हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की कोई समस्या न हो, इसके लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग से स्नान घाट तक पहुंचने के लिए बस और अन्य सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था की गई है। पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान किया था। इस बार महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आने का अनुमान है।
मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ-साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे, ताकि स्नान के दौरान कोई दुर्घटना न हो। हरकी पैड़ी, जहां सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, वहां पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। हरकीपैड़ी पर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, जिससे भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके। हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग और साइनेज लगाए गए हैं।
सोमवार, 13 जनवरी को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इसमें मकर संक्रांति स्नान के दौरान भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आने और उनकी सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्रद्धालुओं को घाटों पर संयमित रहने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला