Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि सूर्य देव के उत्तरायण होने तथा बसन्त ऋतु के आगमन की खुशी में मनाया जाने वाला यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लें, ताकि प्रदेश उन्नति के नए शिखर को छू सके। मुख्यमंत्री ने अपील की कि लोग पतंगबाजी के दौरान ऐसी डोर का उपयोग करें, जिससे किसी जीव-जन्तु के जीवन को हानि ना हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर