ग्वालियरः मसाज सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, छह युवतियों समेत 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर, 12 जनवरी (हि.स.)। शहर में एसपी ऑफिस के पीछे सिटी सेंटर पटेल नगर में 'द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी' स्पा में पुलिस ने रविवार की रात छापा मार कार्रवाई करते हुए छह युवतियों के साथ दो ग्राहकों को पकड़ा है। यहां दो केबिन, दो हॉल में देह व्यापार चल
मसाज सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, छह युवतियों


ग्वालियर, 12 जनवरी (हि.स.)। शहर में एसपी ऑफिस के पीछे सिटी सेंटर पटेल नगर में 'द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी' स्पा में पुलिस ने रविवार की रात छापा मार कार्रवाई करते हुए छह युवतियों के साथ दो ग्राहकों को पकड़ा है। यहां दो केबिन, दो हॉल में देह व्यापार चलता मिला है। बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है। स्पा मैनेजर और संचालक को मिलाकर कुल 10 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह को सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर पटेल नगर में द हीलिंग हैंड मजाज थैरेपी स्पा सेंटर है, जहां देह व्यापार चल रहा है। इस पर एएसपी क्राइम कृष्ण लालचंदानी ने तत्काल डीएसपी क्राइम नागेंद्र सिंह, सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, महिला थाना पुलिस की एक टीम बनाई गई। इसके बाद एक सिपाही को कस्टमर बनाकर द हीलिंग हैंड मजाज थैरेपी सेंटर में भेजा गया। उसके पास पुलिस ने कुछ रुपये दिए थे, जिनके सीरियल नंबर पहले से रोजनामचा में दर्ज थे। सिपाही जैसे ही अंदर पहुंचा तो उसने मसाज के साथ अन्य सर्विस लेने की बात कही। यहां मैनेजर ने उसे लड़कियां दिखाकर डील की, जिस पर उसने उनको भुगतान किया। यहां पुष्टि होते ही सिपाही ने अपनी टीम को अलर्ट मैसेज किया, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई में मसाज पार्लर पर मौजूद छह लड़कियां टीम को मिली हैं। इसके साथ ही दो कस्टमर, मैनेजर और मसाज पार्लर संचालक को मौके से हिरासत में ले लिया।

जब पुलिस ने पार्लर की जांच पड़ताल की तो वहां से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नकद रुपये बरामद किए। जब पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र शर्मा निवासी मुंबई का होना बताया। उसने बताया कि वहा 25 हजार में यहां नौकरी करता है। इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराए पर दिया है। यहां से पकड़े गए दो कस्टमर का नाम संकेत बंसल, देवेंद्र गुर्जर निवासी ग्वालियर हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मसाज पार्लर से छह लड़कियां भी मिली हैं। लड़कियों से बातचीत करने पर पता लगा कि एक-एक लड़की बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और दो लड़कियां ग्वालियर की रहने वाली हैं। इनको ऑन कॉल यहां बुलाया गया था। ऐसा पुलिस को पता लगा है। फिलहाल पुलिस इन लड़कियों से डिटेल में पूछताछ कर रही है कि यह अपनी मर्जी यहां सेक्स रैकेट में आई थीं या उनको जबरदस्ती लाया गया है। बयान के बाद अलग से एक्शन लिया जाएगा।

पूछताछ के बाद पुलिस को मैनेजर और संचालक ने बताया कि यहां पार्लर पर आने वाले कस्टमर से मसाज के नाम पर 1000 से लेकर 5000 में सौदा तय करते थे। पार्लर पर अलग-अलग जगह की रहने वाली लड़कियां मिलने से पुलिस को वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा है जहां एक-एक कर सभी से पूछताछ की जा रही है पुलिस को आशंका है पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हो सकता है।

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी सेंटर से छह लड़कियां, दो कस्टमर और मैनेजर व संचालक को पकड़ा है। आपत्तिजनक सामग्री के साथ अनैतिक देह व्यापार चलता मिला है। सभी पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर