Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे। यहां उन्होंने श्री बाबा के दरबार में मत्थाटेक कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की।
मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने मंदिर का निरीक्षण कर ट्रस्ट के पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि मंदिर के लिए जो भी सहयोग यथासंभव जो भी होगा पूरा कराया जाएगा। इस दौरान श्री श्याम सेवा ट्रस्ट समिति ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार गोयल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भवन निर्माण मंत्री रमेश कुमार अग्रवाल, कमल बगड़िया जी, सुशील गर्ग जी, शिव कुमार अग्रवाल, दीपक मंगलम, शंभू अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री श्याम परशुरामपुरिया, बाल किशन जलान, इंद्र अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश