Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सड़कों के निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, कुंडीखाल-भँवरा सड़क बनने से यातायात होगा सुगमः मंत्री वर्मा
सीहोर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने शनिवार को इछावर तहसील के ग्राम में कुंडीखाल में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कुंडी खाल से भँवरा तक निर्मित 3 करोड़ 96 लाख रुपये लागत की 05 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र के तीव्र विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सरकार देश एवं प्रदेश के सभी गांवों में सड़के बनाकर तथा उन्हें शहरों से जोड़कर उनके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सभी नागरिकों के लिए यातायात सुगम बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों के राजस्व संबंधी कामों के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों के राजस्व संबंधी मामलों का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत हर एक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।
राजस्व मंत्री वर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का वर्चस्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेक हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है और महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य कर रही है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़े से बडे़ निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
उन्होंने मंच से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को अपने राजस्व संबंधी कार्यों एवं अन्य योजनाओं के लाभ के लिए परेशान न होना पड़े। जो अधिकारी अपने कर्तव्य पालन के लापरवाही करेंगे उन सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है और सरकार जनता की सेवा के लिए है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उन सभी योजनाओं का लाभ दिलाएं जिनका लाभ लेने की वह पात्रता रखता है। इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर