Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का शुभारंभ कियाा। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, अक्षयपात्र में मां अन्नपूर्णा का वास है। अक्षयपात्र फाउंडेशन एवं हरे कृष्णा मूवमेंट के द्वारा कुंभ मेले में दी जाने वाली अन्नक्षेत्र की सेवा अदभुत एवं अतुलनीय है।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भरतर्षभा दास जी के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई की कार्यप्रणाली को समझा।
उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन के अन्नक्षेत्र में संतों को प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि मानव को भोजन उपलब्ध कराना और उनकी भूख को मिटाने से बड़ी अन्य कोई सेवा नहीं है।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भरतर्षभा दास ने बताया कि इस महाकुंभ में अक्षयपात्र फाउंडेशन एवं हरे कृष्णा मूवमेंट (इस्कॉन बंगलौर) के द्वारा परेड ग्राउंड एवं नागवासुकी स्थित रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 हजार भक्त, श्रद्धालु, तीर्थ क्षेत्र में निवास कर रहे भगवत प्रेमियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था संस्था द्वारा की जा रही है। यह सेवा कुंभ के समापन तक प्रदान की जाती रहेगी।
इस अवसर पर चतुर्थ संप्रदाय प्रमुख श्रीमहंत फूलडोल बिहारी दास जी महाराज, चंद्रोदय मंदिर के उपाध्यक्ष श्री कैवल्यपति दास, अक्षय पात्र फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास, कंजलोचन दास, आचार्यनिष्ठा दास, अचिंत्य गौरांग दास सहित अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Ashish Vashisht