मकर सक्रांति पर निकलेगी श्री पंच दशनाम जूना अखाडा की पेशवाई
महाकुम्भनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा की पेशवाई शोभा यात्रा 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व पर निकलेगी। पेशवाई शोभा यात्रा में सभी मणियों से 20-20 सांधु-संत भाग लेंगे। शोभायात्रा में 165 मंडलेश्वर चांदी की बग्गी में विराजमान होंगे। क
श्रीमहंत हरिगिरि के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


संतों के साथ बैठक करते श्रीमहंत हरिगिरि


महाकुम्भनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा की पेशवाई शोभा यात्रा 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व पर निकलेगी। पेशवाई शोभा यात्रा में सभी मणियों से 20-20 सांधु-संत भाग लेंगे। शोभायात्रा में 165 मंडलेश्वर चांदी की बग्गी में विराजमान होंगे। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर आदि भी घोड़ा-बग्गी में सवार होंगे। कुल 200 चांदी की बग्गियां शोभा-यात्रा में शामिल रहेंगी। जो साधु-संत चल नहीं पाते हैं, उनके लिए खुली जीपों की व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने दी।

शाही स्नान को लेकर शुक्रवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा निर्देशन व श्रीमहंत हरदेव गिरि महाराज की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाकुम्भ व शाही स्नान के दौरान व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए।

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि शोभायात्रा में

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत हरदेव गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत तीरथ पुरी महाराज, श्रीमहंत केदार पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, कनार्टक के सहदेवानंद गिरि महाराज व रमता मंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन