पुणे में 9 सुतली बम, 3 पिस्तौल, तलवारी समेत आरोपित गिरफ्तार
मुंबई, 09 सितंबर (हि. स.)। पुणे जिले में स्थित वालचंद नगर के एक फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने 9 सुतली बम, 3 पिस्तौल ,तलवार सहित एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सुयश उर्फ तात्या सोमनाथ के रुप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन वालच
पुणे में 9 सुतली बम, 3 पिस्तौल, तलवारी समेत आरोपित गिरफ्तार


मुंबई, 09 सितंबर (हि. स.)। पुणे जिले में स्थित वालचंद नगर के एक फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने 9 सुतली बम, 3 पिस्तौल ,तलवार सहित एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सुयश उर्फ तात्या सोमनाथ के रुप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन वालचंदनगर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार वालचंदनगर पुलिस स्टेशन की टीम को वालचंदनगर में कमरा नंबर 03, पोस्ट कॉलोनी डी-3, वर्कर कॉलोनी में हथियार सहित कुछ लोगों को ठहरने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने आज मौके पर छापा मारा और मौके पर 3 ग्रामीण पिस्टल मैगजीन, एक डाउन मैगजीन, दस जिंदा कारतूस (राउंड), विभिन्न कंपनियों के चौदह मोबाइल फोन, दो आयरन कटर, एक लोहे की तलवार, दो लोहे के चाकू, एक हैंडल रहित तलवार और 9 सुतली बम जब्त किए हैं। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि आरोपित पुणे जिले के इंदापुर में या आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव