Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,09 सितंबर(हि.स.)। जिला पुलिस की टीम ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के पांच बदमाश पकड़ा है।साथ ही उनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है,कि उक्त कारवाई नगर थाना पुलिस ने सोमवार को रविवार की देर रात एक बदमाश को संदेह के आधार पर पकड़ने और उसकी तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद पर पूछताछ और उसके निशानदेही पर की। गिरोह के बदमाशों को कोटवा व तुरकौलिया में छापेमारी करते हुए चार अन्य बदमाशो को पकड़ा है।जिनके पास से हथियार बरामद बरामद हुआ। पकड़े गये बदमाशों से सदर एएसपी शिखर चौधरी गहन पूछताछ में लगे हैं।
पकड़े गये बदमाशों में कोटवा के बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के रामजी टोला का लालबाबू कुमार, कोइरगांवा का छोटू कुमार, तुरकौलिया का दीपक कुमार सहित अन्य शामिल हैं।
पकड़े गये बदमाश लालबाबू का बीते जून माह में हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस मामले में कोटवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन वीडियो में दिखने वाले हथियार को उसने खिलौना बताया।जिसके बाद कोटवा पुलिस ने थाने से ही उसको जमानत दे दिया था. लेकिन इसबार उसकी गिरफ्तारी के साथ देसी पिस्टल बरामदगी से यह साफ साबित होता है कि वह हथियार का सौदागर है।
फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं। उनका कहना है कि अभी छापेमारी चल रही है। गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में हथियारो की भी बरामदगी होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार