रीवा को फ्लाईओवर के रूप में मिली विकास की एक और सौगात, उप मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण
रीवा, 8 सितंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (रविवार को) दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित समारोह में सुभाष तिराहा नवीन फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। समारोह में विधायकगण गिरीश गौतम, दिव्यराज सि
रीवा को फ्लाईओवर के रूप में मिली विकास की एक और सौगात, उप मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण


रीवा, 8 सितंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (रविवार को) दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित समारोह में सुभाष तिराहा नवीन फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। समारोह में विधायकगण गिरीश गौतम, दिव्यराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल व सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में पार्षद अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, ज्योति प्रदीप सिंह तथा विमला सतीश सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण द्वारा नवीन फ्लाई ओवर का 29 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है। फ्लाईओवर से सिरमौर चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। सिरमौर तथा यूनिवर्सिटी मार्ग एवं बोदाबाग की ओर जाने वाले व्यक्ति सिरमौर चौराहे में प्रवेश किए बिना सीधे अपने गंतव्य की ओर निकल जाएंगे। सुभाष तिराहा फ्लाई ओवर के रूप में रीवा को विकास की एक और सौगात मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर