मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने ऋषि पंचमी पर्व पर प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। आज यानि रविवार काे देश और प्रदेश में ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी को बहुत विशेष महत्व होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता अनुसार इस
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने ऋषि पंचमी पर्व पर प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं


भाेपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। आज यानि रविवार काे देश और प्रदेश में ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी को बहुत विशेष महत्व होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन ऋषि-मुनियों का स्मरण कर पूजन करने से पापों से ​मुक्ति मिलती है।

ऋषि पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रदेश वासियाें काे शुभकामनाएं दी है। उन्हाेंने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः। जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥ दहंतु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः॥ ऋषि पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे देश के परम पूज्य ऋषिजनों के तप, ज्ञान एवं समर्पण ने सनातन संस्कृति को विश्व कल्याण व समस्त जीव जगत के उत्थान का अनंत स्रोत बना दिया है । इस पावन पर्व पर समस्त ऋषिजनों के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे