प्रथम वाहिनी एसएसबी ने मनाया गणेश चतुर्थी
गुवाहाटी, 07 सितंबर (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक.द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर वाहिनी परिसर में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई जिसके बाद आरती और मिठाई का वितरण किया गया। यह उत्सव द
प्रथम वाहिनी एसएसबी ने मनाया गणेश चतुर्थी


गुवाहाटी, 07 सितंबर (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक.द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर वाहिनी परिसर में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई जिसके बाद आरती और मिठाई का वितरण किया गया। यह उत्सव दस दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्दशी पर, गणेश मूर्ति को नदी में विसर्जित किया जाएगा I

भगवान गणेश ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के प्रतीक हैं। इस शुभ अवसर पर, कमांडेंट प्रथम वाहिनी ने सभी बलकर्मियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, उन्होंने सफलता और समृद्धि का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी