ठाणे मनपा गणेशोत्सव ने 42वर्ष पूरे किए आयुक्त ने की गणेश पूजा
मुंबई ,7 सितंबर ( हि .स.) । ठाणे मनपा गणेशोत्सव ने आज इस उत्सव के 42वर्ष पूरे किए हैं।आज इस उत्सव वर्ष पर श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने प्रार्थना की कि भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे, और भगवान गणेश की कृपा से ठाणे
Thane municipal corporation ganeshotsav completes 42 year


मुंबई ,7 सितंबर ( हि .स.) । ठाणे मनपा गणेशोत्सव ने आज इस उत्सव के 42वर्ष पूरे किए हैं।आज इस उत्सव वर्ष पर श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने प्रार्थना की कि भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे, और भगवान गणेश की कृपा से ठाणे नगर निगम का गौरव हमेशा बढ़ता रहे। इस मौके पर आयुक्त राव और उनकी पत्नी प्रियंका राव ने ठाणे मनपा कर्मचारी गणेशोत्सव मंडल की गणेश प्रतिमा की पूजा की. इस वर्ष ठाणे नगर कर्मचारी गणेशोत्सव मंडल का 42वां वर्ष है।

नगर निगम आयुक्त, जो बोर्ड के अध्यक्ष हैं, ने सभी ठाणेकरों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त (मुख्यालय) जी. जी गोदेपुरे, उपायुक्त मीनल पलांडे, परिवहन समिति प्रबंधक भालचंद्र बेहरे, मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रानी शिंदे, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर, बोर्ड सचिव पी. एच। पाटिल, अभिनय आर. के. पाटिल और अन्य उपस्थित थे। कर्मचारियों की ओर से अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने आयुक्त सौरभ राव और उपायुक्त मीनल पलांडे ने प्रियंका राव का अभिनंदन किया.।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा