दर्जनों कांड में शामिल बादशाह खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोकारो, 7 सितंबर (हि.स.) । बीते दिनों बोकारो शहर में लगातार घरो में चोरी की घटना घटित हो रही थी। लागातार हो रहे घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था । छापामारी दल द्वारा तकनीकि साक्ष्य एवं सी
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक


बोकारो, 7 सितंबर (हि.स.) । बीते दिनों बोकारो शहर में लगातार घरो में चोरी की घटना घटित हो रही थी। लागातार हो रहे घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था । छापामारी दल द्वारा तकनीकि साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से चोरी में शामिल अपराधियों का पहचान किया गया ,एवं उनके गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी किया जा रहा था।

छापामारी के क्रम में 06 सितंबर को गरगा पुल घाट के पास से बादशाह खान उर्फ सोनु उर्फ आलम अंसारी पिता -अब्दुल लतीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया ,तथा उसके पास से चोरी के कई मोबाईल बरामद किया गया। बादशाह खान द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बोकारो शहर में कई घरों में चोरी करने की बात को स्वीकार किया। इसके निशानदेही पर ग्राम भांगा बाजार थाना पिण्डराजोड़ा क्षेत्र के रमेश सिंह के घर से चोरी के जेवरातों को बरामद किया गया, तथा चोरी के समान खरीदने वाले रमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं बादशाह खान के निशानदेही पर ही धनबाद मीना बाजार चरकुनिया के मुकेश बाउरी के पास से चोरी का मोबाईल बरामद किया गया, तथा उसको गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ बादशाह खान के निशानदेही पर बोकारो सेक्टर वन बी इस्पात विद्यालय के पास झाडी से चोरी के दो साईकिल बरामद किया गया। यह बातें पुलिस अधीक्षक सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा। इस प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह सहित सेक्टर फोर थाना प्रभारी,सिटी थाना प्रभारी,पिण्ड्राजोरा थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

• 03 सितंबर को सिटी क्षेत्र में चोरी कर रहे मुस्कान कुमार नामक अपराधी को चोरी के समान के साथ सिटी थाना से न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।04 सितंबर की सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में मंदिर में हुए चोरी का उद्‌भेदन करते हुए चोरी के समान को बरामद करते हुए सन्नी लोहरा नामक अपराधी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

• गिरफ्तार अभियुक्त बादशाह खान उर्फ सोनु उर्फ आलम अंसारी पिता अब्दुल लतीफ अंसारी सा०-चास मंदिर चेक पोस्ट के पीछे, रमेश सिंह सा०-भांगा बाजार थाना-पिण्ड्राजोरा जिला-बोकारो, मुकेश बाउरी सा० मीना बाजार चरकुनिया जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार