एसबीआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 4.64 करोड़ रुपये का योगदान दिया
गांधीनगर, 7 सितंबर (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राज्य के आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 4.64 करोड़ रुपये दिए हैं। एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भें
एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भेंट कर उन्हें 4.64 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा


गांधीनगर, 7 सितंबर (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राज्य के आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 4.64 करोड़ रुपये दिए हैं।

एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भेंट कर उन्हें 4.64 करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।

राज्य में हाल ही में हुई भारी वर्षा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक की गुजरात स्थित सभी शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के इस स्वैच्छिक योगदान का चेक भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक हेमंत करोलिया ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय