बीस लाख का नेपाली व चाईनीज कास्मेटिक सामग्री पश्चिम चंपारण मे जप्त
बेतिया, 07 सितंबर (हि.स.)। सिकटा ब्लॉक के पास चिक पट्टी में एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की सुबह तस्करी के भारी मात्रा में कॉस्मेटिक्स सामग्री समेत उच्च कोटि के भारतीय परफ्यूम्स व दवाईयां जब्त किया हैं। इस सयुंक्त
बीस लाख का नेपाली व चाईनीज कास्मेटिक सामग्री पश्चिम चंपारण मे जप्त


बेतिया, 07 सितंबर (हि.स.)। सिकटा ब्लॉक के पास चिक पट्टी में एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की सुबह तस्करी के भारी मात्रा में कॉस्मेटिक्स सामग्री समेत उच्च कोटि के भारतीय परफ्यूम्स व दवाईयां जब्त किया हैं।

इस सयुंक्त कार्रवाई में लगभग बीस लाख रूपए मुल्य के नेपाली व चाइनीज कॉस्मेटिक्स सामग्री समेत उच्च क्वालिटी के भारतीय परफ्यूम्स व दर्दनिवारक आयोडेक्स क्रीम,पेट के गैस निवारक इनो व चर्मरोग निवारक पेनडर्म क्रीम, लक्मी कम्पनी का काजल आदि शामिल है।जब्त समान भिस्वा,नेपाल बाजार के व्यवसायी की बताई गई है।जिसकी पहचान की जा रही है। सिकटा थाने के थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि सूचना मिला कि तस्करी के लिए भारी मात्रा में समान सिकटा बाजार के कुरैशी मुहल्ला में भंडारण किया गया है, जिसमें नेपाली व चाइनीज टूथपेस्ट, ग्लो एंड लवली क्रीम,फेसवॉश,लक्मे का लिपिस्टिक,इंची टेप,स्कीन क्रीम, पॉण्डस पावडर आदि शामिल है। इसे भारतीय समान नेपाल व नेपाली व चाइनीज समान भारतीय बाजारों में भेजने के लिए भंडारण किया गया था।

मकान मालिक जमालूद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया है कि मेरा परिवार बरदही गांव स्थित मकान में रहता है। कुरैशी मुहल्ला का कमरा किसी को भाड़ा दिया गया है। वह उसमें क्या रखता है, नही मालूम है। जब्त नेपाली व चाइनीज समानों को मोतिहारी कष्टम को सुपूर्द किया गया है। वहीं भारतीय समानों को कार्रवाई के लिए सिकटा थाने में रखा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक