झांसी मंडल में तैयार हो रहे 19 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट
हेल्थ यूनिट में हेल्थ लैब के साथ जांच, टीकाकरण और इलाज की मिलेगी सुविधा
झांसी मंडल में तैयार हो रहे 19 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट


- झांसी के अलावा ललितपुर और जालौन जनपदाें के 19 ब्लॉक में बन रहे बीपीएचयू

झांसी, 06 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के मकसद से ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का तेजी के साथ निर्माण कार्य करा रही है, जिसके माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को जांच, दवा और उपचार की बेहतर सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। झांसी मंडल के 19 विकास खण्डों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट तैयार किये जा रहे हैं।

झांसी जिले के 8 विकास खण्डों बड़ागांव, बामौर, चिरगांव, बबीना, बंगरा, मऊरानीपुर, गुरसराय और मोठ में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण का काम चल रहा है और इनमें से कई का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति में हैं। ललितपुर जिले के 3 विकास खण्डों बार, बिरधा और मड़ावरा ब्लॉक में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जालौन जिले में 8 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। इन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर होगा, जिसमें एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित कई अन्य तरह की जांचें हो सकेंगी। यहां जांच के लिए लैब टेक्नीशियन उपलब्ध होंगे। यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध होंगे और मरीजों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया