अवैध रूप से असम में घुसे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने भेजा उनके देश
गुवाहाटी, 04 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की हिंसा प्रभावित स्थिति के चलते वहां के नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इसी कड़ी में असम पुलिस ने आज पांच बांग्लादेश से अवैध रूप से असम में भारत की सीमा से घुसपैठ करने वालों को पकड़ने
असमः भारत में अवैध रूप से घुसे पांच बांग्लादेशी नागरिकों की तस्वीर


गुवाहाटी, 04 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की हिंसा प्रभावित स्थिति के चलते वहां के नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इसी कड़ी में असम पुलिस ने आज पांच बांग्लादेश से अवैध रूप से असम में भारत की सीमा से घुसपैठ करने वालों को पकड़ने के बाद पुनः उनके देश भेज दिया।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे असम पुलिस के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सतर्क हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से असम में घुसपैठ करने वाले पांच बांग्लादेशी नागरिकों को तड़के ही पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उन्हें वापस बांग्लादेश में खदेड़ दिया गया।

पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अफरोजा जहीरुल सरदार, टुम्पा हक, रिदोय एसके, अखी एसके और लखीपुर अख्तर के रूप में की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय