Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को वन विभाग की टीम ने मेल लेपर्ड को पकड़ा।
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी में पिछले कुछ दिनों से मादा लेपर्ड के साथ उसके शावक के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। ऐसे में एमएनआईटी की ओर से वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने तीन पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। वन विभाग की ओर से यहां पर लेपर्ड को पकड़ने के लिए निगरानी की जा रही थी। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि लेपर्ड पिंजरे में घुसा तो अंदर लॉक हो गया। इसके बाद मॉनिटरिंग कर रही वन विभाग की टीम में डॉक्टर अशोक पवार, रेंजर देवेंद्र सिंह राठौड़, जगदीश शर्मा, सहायक वनपाल किशन मीणा, राजेंद्र सिंह, रोशन लाल सहित अन्य वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड को अपने साथ ले गई। गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद अब लेपर्ड को वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश