Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजनांदगांव/रायपुर , 24 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। सभी मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ आज मंगलवार दोपहर किया गया। इसमें चार बच्चे एक ही गांव मनगट्टा के थे। शोक के माहौल में ग्रामीणों ने सभी मृतकों को अंतिम विदाई दी।आकाशीय बिजली की चपेट आये विद्यार्थियों के शवों काे देखकर परिजन खुद को संभाल नहीं पाए।सभी बिलख -बिलख कर रो पड़े ।
मनगट्टा में जहां चार विद्यार्थियों के अंत्येष्टि की गई। वहीं जोरातराई में एक विद्यार्थी और दो ग्रामीण तथा कोपेडीह गांव में एक ग्रामीण की अंत्येष्टि की गई।आकाशीय बिजली की चपेट में आये विद्यार्थियों के शवों काे देखकर परिजन को खुद को संभाल नहीं पा रहे थे । इस ग़मगीन माहौल पर सभी वर्ग के लोगों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उनका ढांढ़स बंधाया ।
मृत छात्रों में रवि पटेल ,शशिकांत साहू ,शरद साहू और पीयूष साहू एक ही गांव में मनगट्टा के रहने वाले थे ,वही एक अन्य छात्र नितिन धनखड़ जोरातराई का रहने वाला था । जबकी दो मजदूर अनिल साहू और चुम्मन शाहू जोरातराई के रहने वाले थे । एक ग्रामीण कोपेडीह गांव का रहने वाला था। इन सभी लोगों की जान सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चली गई। बताया जाता है कि मनगट्टा के सभी विद्यार्थी अपने-अपने परिवार में बड़े थे। जबकि पीयूष साहू अपने परिवार का इकलौता था।मनगट्टा और जोरातराई में आज सभी को अंतिम विदाई देने आस-पास के दर्जन गांव के ग्रामीण पहुंचे । गांव में अंत्येष्टि के अलावा एक छात्र को दफन भी किया गया।
इस गमगीन माहौल में डोंगरगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर बघेल, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।इस दौरान राजनादगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने मृतकों के परिवार को चेक भी दिया।
अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले में बेहद दुखद घटना हुई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है। सभी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। सभी मृतकों के परिवार वालों को मुख्यमंत्री ने 4 -4 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि तुरंत देने आदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस घटना को लेकर जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने निर्देश दिया था।
पूर्व विधायक डोंगरगढ़ भुवनेश्वर बघेल ने कहा कि कल आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हुई थी। आज मनगट्टा में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।बहुत दुखद क्षण है। उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी की मृत आत्मा को अपनी शरण दे और शांति प्रदान करे।अंत्येष्टि में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, सुरेंद्र दास, वैष्णव विवेक, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा