लूट के लिए हुई थी शानू त्यागी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बागपत, 24 सितम्बर (हि.स.)। सिघावली अहीर थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को चाकू मारकर हुई शानू त्यागी की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। चार हजार रुपये की लूट का विरोध करने पर आरोपित ने युवक की हत्या की थी। सिंघावली अह
पुलिस लाइन में शानू त्यागी हत्या का खुलासा करते एसपी बागपत


बागपत, 24 सितम्बर (हि.स.)। सिघावली अहीर थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को चाकू मारकर हुई शानू त्यागी की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। चार हजार रुपये की लूट का विरोध करने पर आरोपित ने युवक की हत्या की थी।

सिंघावली अहीर पुलिस ने शानू का शव सराय बिनोली मार्ग से बरामद किया था, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में शानू की गर्दन और पेट में चाकू के घाव मिले थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिस लड़की को नामजद किया गया था, उससे पूछताछ पर कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई। हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था।

एसपी ने मामले में एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घटना स्थल के आसपास नशेड़ियों का बोलबाला है और वे घटना को एंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने जांच के बाद कई आपराधिक व्यक्तियों को उठाकर पूछताछ की। इनमें से एक आरोपित ने घटना की सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल उज्ज्वल उर्फ बल्ले निवासी फतेहपुर पुट्ठी को उठाया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।

आरोपित उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि शानू उससे पिलाना जाने का रास्ता पूछ रहा था। उसने शानू की गाड़ी में लिफ्ट ली और एक नलकूप के पास ले जाकर शानू की गर्दन पर चाकू रख दिया, शानू से पैसे मांगा। शानू ने इसका विरोध किया तो चाकू से वारकर कर उसकी हत्या कर दी। उसके पास मौजूद चार हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी