Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मोहाली, 24 सितंबर (हि.स.)। पंजाब एफसी और राउंडग्लास हॉकी अकादमी, राउंडग्लास फाउंडेशन के साथ मिलकर #गोल्सटूट्रीस अभियान में भाग लेंगे और पर्यावरणीय कार्य में योगदान देंगे। इस अभियान के तहत, पंजाब और राउंडग्लास हॉकी अकादमी टीमों द्वारा किये गए प्रत्येक गोल के लिए राउंडग्लास फाउंडेशन पंजाब में 500 पेड़ लगाएगा! #गोल्सटूट्रीस अभियान का उद्देश्य खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच पर्यावरण और वहनीयता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
राउंडग्लास फाउंडेशन, अपने प्रमुख ‘बिलियन ट्री प्रोजेक्ट’ के माध्यम से 1 बिलियन पेड़ लगाने के मिशन पर है। अब तक, फाउंडेशन ने 2.6 मिलियन देशी पेड़ लगाए हैं, जिससे 1,400 से अधिक मिनी जंगलों का निर्माण हुआ है और लगभग 35,000 टन कार्बन को अवशोषित किया गया है। यह परियोजना स्थानीय जैव विविधता को पुनर्जीवित कर रही है, भूजल स्तर को भर रही है, और वायु गुणवत्ता में सुधार कर रही है, साथ ही स्थानीय समुदायों के लिए स्थायी रोजगार पैदा कर रही है। सरकार की मनरेगा योजना के तहत फाउंडेशन की व्यापक वृक्षारोपण पहल के माध्यम से 13,000 से अधिक रोजगार उत्पन्न किए गए हैं।
पंजाब एफसी के फुटबॉल निदेशक, निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा, “फुटबॉल केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर में सामाजिक परिवर्तन का एक उत्प्रेरक भी है। मुझे खुशी है कि पंजाब एफसी के पास पंजाब की हरियाली बढ़ाकर और पर्यावरण को सुधारने का अवसर है। यह अभियान टीम को अतिरिक्त प्रेरणा देगा और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।”
राउंडग्लास हॉकी अकादमी के सहायक तकनीकी प्रमुख, राजिंदर सिंह सीनियर ने इस पहल का स्वागत किया, जिसमें हॉकी और फुटबॉल जैसे टीम खेलों का उपयोग पंजाब में पर्यावरणीय चुनौतियों को हल करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, यह अभियान हॉकी के मुख्य मूल्यों - सामुदायिक भावना और टीमवर्क - को एक साथ लाता है ताकि राज्य की आपातकालीन पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना किया जा सके। हमारी टीमें पंजाब, इसकी धरती और इसके लोगों के लिए और भी कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।”
राउंडग्लास हॉकी अकादमी की टीमों ने हाल ही में दूसरा हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष और सब-जूनियर महिला अकादमी चैम्पियनशिप 2024 जीता है।
वहीं, पंजाब एफसी ने पहले ही अपने आईएसएल अभियान की शुरुआत कर दी है और दोनों मैच जीतते हुए चार गोल किए हैं। राउंडग्लास हॉकी अकादमी की टीमें आने वाले दिनों में विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे