अनूपपुर: बैंक में जमा कराने के नाम पर एक लाख रूपए धोखाधड़ी कर फरार फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार
स्मार्ट फोन सहित शेष नगद पुलिस ने किया जप्त
गिरफ्तार फील्ड ऑफिसर


अनूपपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। एक लाख रूपए की धोखाधड़ी और गबन का आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड क्रेडिट ऑफिसर को गिरफ्तार कर नगदी राशि को भी पुलिस ने जप्त किया हैं।

थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर रवि शंकर लोधी निवासी अनूपपुर ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया था। जिसमे बताया था कि कंपनी के अनूपपुर ब्रांच में फील्ड क्रेडिट आफिसर के पद पर 24 वर्षीय सतीष कुमार चौधरी पुत्र सियाराम चौधरी निवासी ग्राम सटना थाना नागौद जिला सतना कार्यरत हैं। 19 सितंबर को शाखा का क्लोजिंग कैश बैलेंस 2 लाख 57 हजार 968 रूपए आईसीआईसीआई बैंक अनूपपुर में कंपनी के खाता में जमा कराने के लिए भेजा था। फील्ड ऑफिसर अचानक बिना अनुमति अवकाश पर चला गया और बाद में पता चला कि फील्ड ऑफिसर ने केवल 1 लाख 57 हजार 968 रूपए बैंक में जमा किए हैं। 1 लाख रूपए का धोखाधड़ी कर गबन कर फरार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फाइनेंस कंपनी के फरार हुए फील्ड क्रेडिट ऑफिसर सतीष कुमार चौधरी को नागौद जिला सतना से गिरफ्तार करते हुए गबन की धनराशि से खरीदा गए तीस हजार रूपए का स्मार्ट फोन और शेष नगदी राशि को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला