कंटेनर ने बोलेरो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जोधपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। बालेसर में जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर मंगलवार को एक कंटेनर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर
बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।


जोधपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। बालेसर में जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर मंगलवार को एक कंटेनर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है।

मामले की सूचना पर बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान चारण जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। बालेसर थाने के हैड कॉन्स्टेबल भियाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह चार बजे के आस-पास एक कंटेनर जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहा था। बालेसर के पास 38 मील की सरहद में सामने से जोधपुर से फलोदी की तरफ जा रही एक बोलेरो कैंपर आई। जिसे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। जिससे बोलेरो कैंपर में सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बालेसर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान साबिर खान (30) निवासी फलोदी और सत्तार खान (40) की मौत हो गई। वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है। मामले को लेकर हैड कॉन्स्टेबल भियाराम चौधरी एमडीएम अस्पताल पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित