आरजी कर मृतका का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को सीबीआई ने फिर बुलाया, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुए संजय बशिष्ठ भी
कोलकाता, 24 सितंबर (हि.स.) । आरजी कर कांड की जांच के सिलसिले में, मंगलवार को सीबीआई ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर अपूर्व विश्वास को फिर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में बुलाया। इस मामले में आरजी कर के पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय बशिष्ठ भी सीबी
आरजी कर मृतका का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को सीबीआई ने फिर बुलाया, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुए संजय बशिष्ठ भी


कोलकाता, 24 सितंबर (हि.स.) । आरजी कर कांड की जांच के सिलसिले में, मंगलवार को सीबीआई ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर अपूर्व विश्वास को फिर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में बुलाया। इस मामले में आरजी कर के पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय बशिष्ठ भी सीबीआई कार्यालय में उपस्थित हुए।

डॉ. अपूर्व विश्वास उस पीड़िता का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर हैं, जिसकी मौत के बाद यह मामला चर्चा में आया था। मंगलवार को वह दोपहर में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई दफ्तर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे वहां रहे। हालांकि, उन्हें किस कारण से बुलाया गया था, यह स्पष्ट नहीं हुआ। दफ्तर से बाहर निकलने के बाद डॉक्टर ने किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार कर दिया।

इससे पहले भी दो बार डॉ. अपूर्व को सीबीआई ने तलब किया था। सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकलते हुए उन्होंने मीडिया से कहा था कि उन्हें मृतका का पोस्टमॉर्टम जल्दी करने के लिए दबाव डाला गया था। उन्होंने बताया कि खुद को मृतका का 'काका' बताने वाले एक शख्स ने उन्हें धमकी दी थी। उसने कहा था कि अगर जल्दी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ तो खून की नदियां बहा दी जाएंगी। इस धमकी को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी।

साथ ही, आरजी कर अस्पताल के पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय बशिष्ठ को भी मंगलवार को सीबीआई ने तलब किया। वह पीड़िता की मौत के समय अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट थे, लेकिन विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया था। पिछले एक महीने में कई बार सीबीआई की टीम उनके घर गई है और उन्हें सीबीआई दफ्तर में भी बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर