भगत सिंह की जयंती पर तीन दिन अनशन करेंगे आआपा कार्यकर्ता
मेरठ, 24 सितम्बर (हि.स.)। बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीन दिन तक अनशन करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार पर पूंजीवाद को बढ़ावा देने, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था, निजी स्कूलों व अस्पतालों में हो रही लूट का विरोध किया जाएगा।
पत्रकाराें से बातचीत करते आआपा नेता


मेरठ, 24 सितम्बर (हि.स.)। बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीन दिन तक अनशन करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार पर पूंजीवाद को बढ़ावा देने, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था, निजी स्कूलों व अस्पतालों में हो रही लूट का विरोध किया जाएगा।

कमिश्नरी पार्क में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आआपा जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर 26 से 28 सितंबर तक कमिश्नरी पार्क में तीन दिवसीय अनशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ कर दिया, जबकि किसान बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर है। उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। शिक्षा का लगातार बाजारीकरण किया जा रहा है और सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है। बच्चों को सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन फीस, डवलपमेंट चार्ज, एग्जाम फीस, बिल्डिंग मेंटीनेंस, ट्रांसपोर्ट के नाम पर महंगी फीस देने के लिए अभिभावक मजबूर है। इन सब पर लगाम लगनी जरूरी है। इसके लिए आम आदमी पार्टी तीन दिवसीय अनशन कर रही है। प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों में हो रही इस लूट के खिलाफ सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग इकट्ठा होकर इस लड़ाई में साथ दें। यह लड़ाई किसी व्यक्ति की किसी दल की नहीं है। किसी संस्थान से भी हमारी लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई गरीब और आम इंसान की है। इस संगठित लूट के खिलाफ हम सबको खड़ा होना पड़ेगा। इस अवसर पर मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरि, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, भूप सिंह, भरत लाल यादव, हेम कुमार, वैभव मलिक, अशफाक अंसारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी