Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सेना की दक्षिण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने 1 जुलाई, 2024 को भारतीय सेना की दक्षिण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने यह पदभार ग्रहण करने से पूर्व दिल्ली एरिया मुख्यालय तथा दक्षिणी-पश्चिमी कमान में सेवाएं दी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय