पानी में डूबने से युवक की मौत
गोलाघाट (असम), 23 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बोकाखात के टिपुजान इलाके में पानी में डूबने की वजह से 18 वर्षीय की युवक की मौत हो गई। उसका शव आज बरामद किया गया। पुलिस में सोमवार को बताया कि टिपुजान इलाके में पानी में डूबने से नाहरजान चाय बागान के
पानी में डूबने से युवक की मौत


गोलाघाट (असम), 23 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बोकाखात के टिपुजान इलाके में पानी में डूबने की वजह से 18 वर्षीय की युवक की मौत हो गई। उसका शव आज बरामद किया गया।

पुलिस में सोमवार को बताया कि टिपुजान इलाके में पानी में डूबने से नाहरजान चाय बागान के खातम भूमिज और रीता भूमीज का पुत्र आकाश भूमिज नहाते समय बीते रविवार को पानी में डूब गया।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी