Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सुविधा पथ के अंतर्गत गांवों से होकर गुजरने वाली पंचायत की सड़कों को कंक्रीट रोड बनाया जाएगा
अहमदाबाद, 22 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाली पंचायत के अधीन आने वाली सड़कों को कंक्रीट रोड बनाने का ग्रामीण जनसुविधा उन्मुख महत्वपूर्ण निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के गांवों से गुजरने वाली ऐसी सड़कें, जो गांव की आबादी भूमि से जुड़ी हैं, वहां जलभराव होने तथा यातायात के अधिक दबाव के कारण डामर रोड की सतह लगातार क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस समस्या के स्थाई और दीर्घकालिक निवारण के रूप में ‘सुविधा पथ’ के अंतर्गत गांव की आबादी भूमि जितनी लंबाई में 5.50 मीटर चौड़ी या उपलब्ध चौड़ाई में कंक्रीट रोड बनाने के लिए कुल 668.30 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं, जहां कंक्रीट रोड बनाना संभव नहीं है, ऐसी जगहों पर पेवर ब्लॉक का काम किया जाएगा। सुविधा पथ के अंतर्गत राज्य में कुल 1020.15 किमी लंबाई की 787 सड़कों को कंक्रीट रोड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के गांवों को सुविधा पथ की सहूलियत प्रदान करने के लिए किए गए 668 करोड़ रुपए के इस आवंटन के परिणामस्वरूप ग्रामीण आबादी को ऐसी बारहमासी कंक्रीट सड़कें उपलब्ध होंगी, जो बेहतर सतह वाली तथा अधिक टिकाऊ होंगी। साथ ही, इन सड़कों में वर्षा ऋतु के दौरान भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय