पालघर में कैलिक्स केमिकल कंपनी में विस्फोट, पांच मजदूर घायल
मुंबई, 20 सितंबर (हि.स.)। पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में एक फार्मा कंपनी में शुक्रवार को दोपहर जोरदार विस्फोट होने से 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को नजदीकी थुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की गहन छानबीन प
पालघर में कैलिक्स केमिकल कंपनी में विस्फोट, 5 कर्मचारी घायल


मुंबई, 20 सितंबर (हि.स.)। पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में एक फार्मा कंपनी में शुक्रवार को दोपहर जोरदार विस्फोट होने से 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को नजदीकी थुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस पालघर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार तारापुर एमआईडीसी में कैलिक्स फार्मा के प्लॉट नंबर एन.90 स्थित एक केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार को दोपहर करीब 1.45 बजे उत्पादन प्रक्रिया के दौरान ड्रायर का तापमान अचानक बढ़ गया और वहां विस्फोट हो गया, इससे आग लग गयी। इस घटना में पांच मजदूर राजमणि मौर्य (48), पवन देसले (30), आदेश चौधरी (24), निशिकांत चौधरी और संतोष हिंडलेकर (42) ड्रायर के रसायन के कारण शरीर पर गिर गये। केमिकल पदार्थ गिरने से मजदूरों का चेहरा और हाथ-पैर झुलस गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्टरी में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही तारापुर फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाया। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश असवार ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव