मुरादाबाद में 25 साै दिव्यांगों के खाते एनपीसीआई से नहीं जुड़े
मुरादाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। एनपीसीआई से बैंक खाता लिंक कराने पर ही दिव्यांगों को पेंशन की दूसरी किश्त दी जाएगी। अभी तक जिले में 25 साै दिव्यांगों के खाते एनपीसीआई से नहीं जुड़ सके हैं। ऐसे दिव्यांगों को शीघ्र ही बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक कराने का
मुरादाबाद में 2500 दिव्यांगों के खाते एनपीसीआई से नहीं जुड़े


मुरादाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। एनपीसीआई से बैंक खाता लिंक कराने पर ही दिव्यांगों को पेंशन की दूसरी किश्त दी जाएगी। अभी तक जिले में 25 साै दिव्यांगों के खाते एनपीसीआई से नहीं जुड़ सके हैं। ऐसे दिव्यांगों को शीघ्र ही बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक कराने का अनुरोध किया गया है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों के अनुदान की दूसरी किश्त आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से भेजी जाएगी। इस योजना के तहत ऐसे दिव्यांगों को जो पूर्व से दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) या कुष्ठावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे दिव्यांग अपना बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक करा लें।

निदेशालय की ओर से दिव्यांग पेंशन की दूसरी किश्त आधार से बेस्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इससे संबंधित जानकारी विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय से ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल