नारी अब अबला नहीं रही, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं
कैंट  सर्किल के स्टाफ ने आईपीएस अंशिका वर्मा को  दी विदाई
*कैंट  सर्किल के स्टाफ ने भी अपने मैडम का किया विदाई*


गोरखपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में एसएसपी के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों ने विदाई दी।

आईपीएस अंशिका वर्मा ने 18 दिसंबर 2023 को गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने कोतवाली सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया था लेकिन एक महीने बाद ही मानुष पारिक को बरेली जनपद का एसपी दक्षिणी बना दिया गया। तत्पश्चात अंशिका वर्मा को क्षेत्राधिकारी कैंट सर्किल का सीओ 4 फरवरी 2024 को बना दिया गया था। मंगलवार को शासन द्वारा इनके कार्यों को देखते हुए पदोन्नति समयावधि से पहले करते हुए एसपी दक्षिणी बरेली बना दिया। बरेली जाने से पहले पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में राजपत्रित अधिकारियों ने भव्य विदाई समारोह आयोजन किया।

एसएसपी ने कहा कि आईपीएस अंशिका वर्मा महिलाओं के लिए एक मिसाल है।नारी अब अबला नहीं रही, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं। इन वाक्यों को असल जिंदगी में सच कर दिखाने वाली भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी अंशिका वर्मा साहस की मूर्ति बनकर बदमाशों के छक्के छुड़ाने वाली फर्जी स्टांप व मनी म्यूल जैसे बड़े मामले का पर्दाफाश कर जालसाजों को जेल पहुंचाने के साथ ही वह अपनी बहादुरी और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुकी है। तीन बहनों में सबसे छोटी 2021 बैच की आइपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा प्रयागराज की रहने वाली हैं। 2018 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी बनकर आगरा के फतेहपुर में अंडर ट्रेनिंग एसएचओ और 18 अक्टूबर 23 को गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली सर्किल की सीओ, 4 फरवरी 2024 को कैंट सर्किल की सीओ का कार्यभार ग्रहण कर गोरखपुर में 10 महीने के अपने बेहतर कार्यकाल के बाद बरेली जनपद की एसपी दक्षिणी बनाई गई। जिसे गोरखपुरवासी सदैव याद करेंगे।

विदाई समारोह में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ,पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक बसंत कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसगांव रवि प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी खजनी ध्रवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गीडा प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अनुराग सिंह, एलआईयू सीओ देवी दयाल, आरआई हरिशंकर सिंह, सीए बाबू बसंत कुमार सहित शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय