जीडीए का भरा खजाना, खुली नीलामी में टूटा रिकॉर्ड, गोविंदपुरम ने इन्दिरपुरम को पीछे छोड़ा
-गोविंदपुरम में भूखंड पांच लाख 10हजार रुपये वर्ग मीटर पर बिका गाजियाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)के लिये शुक्रवार का दिन बेहद साैभाग्यशाली रहा। जीडीए ने हिंदी भवन में खुली बोली के माध्यम से सम्पत्ति की बिक्री की। जिसमें
नीलामी


-गोविंदपुरम में भूखंड पांच लाख 10हजार रुपये वर्ग मीटर पर बिका

गाजियाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)के लिये शुक्रवार का दिन बेहद साैभाग्यशाली रहा। जीडीए ने हिंदी भवन में खुली बोली के माध्यम से सम्पत्ति की बिक्री की। जिसमें जीडीए ने इतिहास बना दिया। सबसे महंगी सम्पत्ति गोविन्दपुरम योजना के ‘एच’-ब्लॉक के भूखण्ड संख्या ‘एच-517ए बिकी। जिसकी बोली पांच लाख 10 हजार रुपये प्रतिवर्ग मीटर पर छूटी। इस भूखंड का कुल क्षेत्रफल 32 वर्ग मीटर है। एक-एक रिकॉर्ड है। अभी तक इतने महंगे दाम पर कोई सम्पत्ति नहीं बिकी है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने के लिए 15अगस्त से 17सितंबर तक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आवेदन फार्म का विक्रय किया गया था। प्राप्त आवेदन फार्मों के क्रम में हिन्दी भवन, लोहियानगर में आज खुली नीलामी की गयी। जिसमें गोविन्दपुरम योजना के ‘एच’-ब्लॉक के भूखण्ड संख्या ‘एच-517ए’ हरिओम ने उच्चतम बोली 5लाख 10हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर लगाई। जीडीए सम्पत्ति की यह अब तक की सबसे महंगी बोली है। इसके साथ ही ए’-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या ए-71/02 श्रीमती संगीता रानी ने एक लाख 44हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदा।। ‘सी’-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या सी.पी.-02, विशाल चौधरी ने 2लाख 21हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर, भूखण्ड संख्या सी.पी.-41,आकाश महरवाल ने एक लाख 40हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की, भूखण्ड संख्या सी.पी.-42, श्रीमती वन्दना गुप्ता ने एक लाख 39हजार रुपये -प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली लगायी गयी है। जिससे प्राधिकरण को कुल 20करोड़ 72 करोड़ की आय प्राप्त होगी।

इन्दिरापुरम आवासीय योजना के भूखण्डों की बोली प्रारम्भ की गयी, जिसमें एक भूखण्ड की रुपये 4लाख 52हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली लगायी गयी एवं अन्य भूखण्डों के नीलामी की प्रक्रिया अभी जारी है। समय कम होने के कारण जिन सम्पत्तियों की आज नीलामी प्रक्रिया नहीं हो सकी, उन सम्पत्तियों की नीलामी 21 सितम्बर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रांगण में की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली