बारिश से फसल नष्ट होने पर किसान ने लगाई फांसी
हमीरपुर, 20 सितम्बर (हि. स.)। राठ क्षेत्र के मझगवां गांव में शुक्रवार को एक किसान ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी क
बारिश से फसल नष्ट होने पर किसान ने लगाई फांसी


हमीरपुर, 20 सितम्बर (हि. स.)। राठ क्षेत्र के मझगवां गांव में शुक्रवार को एक किसान ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक मझगवां गांव निवासी झल्लर 45 के पास दो बीघा जमीन थी, जिसमें वह खेती किसानी करता था। उसके परिजन ने बताया कि अधिक बारिश होने से उर्द, तिल व मूंग की फसलें नष्ट होने से परेशान होकर झल्लर ने कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने खेतों में उर्द, तिल व मूंग की फसल बोई थी। जो कि अभी हाल में हुई अत्यधिक बारिश की वजह से नष्ट हो गई। फसल नष्ट होने और पुत्री के विवाह की चिंता के चलते उसने अत्यधिक शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा